मुश्किल में प्रशांत किशोर का आमरण अनशन, आनन- फानन में गांधी मैदान पहुंचे डॉक्टर

जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार में शिक्षा व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर लगातार चौथे दिन भी आमरण अनशन पर बैठे हैं. ऐसे में रविवार शाम को प्रशांत किशोर की स्वास्थ जांच के लिए पहुंचे डॉक्टर ने बताया कि अभी स्थिति ठीक हैं, शरीर में भूखे रहने से यूरिया की लेवल थोड़ी बढ़ गई हैं और शुगर लेवल ऊपर नीचे हो रहा हैं.

डॉक्टर ने प्रशांत किशोर से ये भी आग्रह करते हुए बोला कि अब अगर वो सॉलिड और लिक्विड डाइट लेना शुरू नहीं किए तो स्थिति बिगड़ सकती है.

बता दे प्रशांत किशोर बिहार की भ्रष्ट शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए आमरण अनशन पर हैं, उनकी इस पहल से युवा सत्याग्रह समिति को राष्ट्रीय ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा का समर्थन दिया है. यह आंदोलन अब राष्ट्रीय स्वरूप ले रहा है.

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय