पीके ने फिर राजद को दिया बड़ा झटका, कैसे साफ रहेगी छवि

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

प्रशांत किशोर ने राजद को बड़ा झटका दिया है. प्रशांत किशोर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव को 27 अगस्त को पटना में जनसुराज की सदस्यता दिलाएंगे.

गौरतलब है कि देवेंद्र प्रसाद यादव राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे. लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से वो इन दिनों नाराज़ चल रहे थे और कुछ दिनों पहले ही उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया था.

वीडियो

बिना नाम लिए लोकसभा चुनाव के पहले जब राजद से इस्तीफा दिया था तब देवेंद्र यादव ने कहा था कि राजद में बाहर के प्रत्याशी को आयात करके एक ही दिन में सिंबल मिलता है. केवल यही नहीं जो बीजेपी में हैं, उनको भी आरजेडी में जगह मिल जाती है. बाल्मीकि नगर से लेकर औरंगाबाद तक यह दिख रहा है. आरजेडी में आरएसएस और बीजेपी के लोगों को जगह मिल रही है. यह पार्टी कहां जा रही है ? किस दिशा में जा रही है? यह विचारणीय विषय है. क्योंकि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की चादर पहने हुए हैं और काम तो दूसरा हो रहा है. हमारे जैसे लोगों को तकलीफ हो रही है.

मालूम हो कि देवेंद्र प्रसाद यादव 1989, 1991 एवं 1996 में एकीकृत जनता दल, 1999 में जदयू ओर 2004 में राजद टिकट पर झंझारपुर से सांसद रह चुके हैं. वे एचडी देवेगौड़ा की सरकार मे केंद्रीय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री थे. बीच में उन्होंने सामाजादी जनता दल डेमोक्रेटिक का गठन किया था, जिसका राजद में विलय हो गया था.