रिपोर्ट: सुजीत पाण्डेय
बिहार की सभी पार्टियां विधानसभा उपचुनाव में जुटी हुई थी, वहीं प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पीके की इस घोषणा के बाद महिलाओं में खुशी की लहर है और इससे अन्य पार्टियों मे खासकर राजद के लिए परेशानी खड़ी हो गई है.
पूरी बात हम आपको बताते है प्रशांत किशोर ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वे बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने यह भी कह दिया है कि बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जन सुराज की और से 40 महिला नेत्रियों को टिकट दिया जाएगा।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में आज की जो परिस्थिति है, उस हिसाब से महिलाओं का मोर्चा बनाना, संगठन बनाना, 30 से 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को देने का दावा सब झूठा है। लेकिन जन सुराज में हमलोगों की सोच है कि जिले में कम से कम 1 महिला नेत्री को चुनाव जरूर लड़ाया जाएगा। अब ये जिम्मेदारी हम सब की है कि बिहार के अलग-अलग जिलों में ऐसी महिला को ढूंढ कर निकालें जो समाज के लिए बेहतर काम कर पाएं। आज तक बिहार के इतिहास में किसी भी दल में 30 महिला विधायक नहीं बनी है। हम जन सुराज वाले लोग 40 की बात कर रहे हैं।