PUSU चुनाव हुआ लाल-लाल, लड़कियो में मचा अफरा-तफरी 

पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव हो रहे है.चुनाव में प्रचार – प्रसार करने में सभी छात्र संगठन जुटे हुए है. इसी बिच पटना विश्वविद्यालय के पटना विमेंस कॉलेज के गेट के बाहर कई राउंड फायरिंग हुई है.. फायरिंग के बाद अफरा – तफरी मची है. छात्र – छात्राएं इधर – उधर भागने लगे.

क्या है मामला ?

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में प्रचार – प्रसार के बिच पटना विमेंस गेट के बाहर फायरिंग हुई है.फायरिंग के बाद कैंपस के आस – पास अफरा – तफरी मच गयी. छात्र इधर – उधर भागने लगे इस घटना में एक छात्र की घायल होने की भी सुचना है घायल छात्र कों PMCH लें जाने की सुचना है.

घटना के पीछे क्या है कारण ?

जानकारी के अनुसार एक छात्र संगठन आपस में लड़े है. उसके बाद फायरिंग हुई है घायल छात्र कों PMCH जिस गाड़ी से ले जाया गया जिसपर ABVP का पोस्टर लगा है. बता दें की ABVP से पटना विश्वविद्यालय में मैथली मृणालिनी खड़ी है. 

फिलहाल मौके पर कोतवाली थाना पहुंची है घटना की जांच कर रही है अभी तक इस घटना पर प्रशासन के तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.