रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
आये दिन अपने बेबाकी से चर्चा में रहने वाले पूर्व मंत्री राजद नेता तेज प्रताप यादव को अपना आवास बेकार लगने लगा है. बता दे कि कुछ दिन पूर्व ही उनको नया बंगला आवंटन हुआ है पर उनको ये बंगला रास नहीं आ रहा है.
जानिए विस्तार से
पूर्व मंत्री राजद नेता तेजप्रताप यादव को अपना आवंटित हुआ बंगला रास नहीं आ रहा है सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे तेज प्रताप यादव अपना बंगले के अंदर कचरे ढेर, ख़राब बिजली व्यवस्था, छत से बारिश का पानी टपकने से लेकर कई कमिया गिनवाई दी.
वीडियो में क्या कह रहे है – हमलोग सरकार में तो हैं नहीं इसलिए घर को कचरा बना दिया है, इंजिनियर और यहाँ के ठीकेदार को भी फ़ोन किया पर कोई रेस्पॉन्स नहीं लें रहा है किसी भी तरिके का कोई काम नहीं हो रहा है. बारिश का पानी चुता है, सड़क टूटी हुई है, लाइट नहीं जलता है, सांप निकलता है.
जनता से मिलने में हो रही है परेशानी.
आगे बताते है कि नए आवास में शेडिंग करने के लिए भी बोला गया जो अभी तक नहीं बना जिससे आम लोगों से मिलने में परेशानी का सामना करना पर रहा है, ठीकेदार ने पुरे आवास को कचरा बनाकर रखा हुआ है.
बगल में मंत्री संतोष मांझी के घर को बताया चका चक
तेज प्रताप वीडियो में कहते है कि बगल में संतोष मांझी जी का घर है सरकार में है तो चकनाये हुए है.