रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए हैं. आज उन्होंने गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान वीआईपी गैलरी में बैठने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता और हम कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.
बताया जा रहा है समारोह स्थल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के आने से पहले ही बीजेपी कार्यकर्ता और हम के कार्यकर्ता भीड़ गए. इस लड़ाई का जड़ पुलिसकर्मी को बताया जा रहा है. जब बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता जो वीआईपी गैलरी में बैठी थीं और वीआईपी गैलरी में बैठे लोगों की पुलिस जांच कर रही थी. जांच पड़ताल के क्रम में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता को हटा दिया गया और उनके स्थान पर हम पार्टी के नेता को बैठा दिया गया. उसके बाद महिला कार्यकर्ता आक्रोशित हो गईं और हल्ला मचाने लगीं. उसके बाद बीजेपी और हम कार्यकर्ता भी हो हल्ला करने लगे. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के आने से पहले ही मामला निपटा दिया गया.