रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
तेजस्वी यादव की मुंहबोली बुआ ममता बनर्जी की पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने तेजस्वी को अपने शैली से खामोश कर दिया वही प्रशांत किशोर पर ज़बरदस्त बोले. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा प्रशांत किशोर परिपक्व व्यक्ति हैं वो बिहार को आगे लेकर जायेंगे.
दरअसल बॉलीवुड अभिनेता सह टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने निजी न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान तेजस्वी को एक तरह से दरकिनार कर दिया वही प्रशांत किशोर की जमकर तारीफ की.
रिपोर्टर ने जब पूछा तेजस्वी चुनाव के पूर्व यात्रा पर निकले है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा सबसे अच्छा यात्रा राहुल गांधी की थी. तेजस्वी को मेरी शुभकामनायें. तेजस्वी को विरासत में राजनीती मिली है उसे बढ़ा रहे हैं. वही प्रशांत किशोर के सवाल पर काफी खुश होकर कहा मै प्रशांत किशोर को पर्सनली बहुत मानता हूं. देश में उनसे ज्यादा राजनीती में कोई परिपक्व नहीं है. वो डाउन टू अर्थ आदमी हैं तो साथ ही वो पद यात्रा के जरिये ग्राउंड जीरो पर काम कर रहे हैं. प्रशांत किशोर की कही 75 फीसदी बातें सही हुई है. बंगाल पर उनके रिजल्ट की भविष्यवाणी शत- प्रतिशत सही साबित हुई है.
बता दें शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से दो बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े है और जीत भी दर्ज की थी. 2019 में शत्रुघ्न सिन्हा 2019 में कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़े, लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस में रहते हुए लगातार मिली हार के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने टीएमसी का दामन थाम लिया. जिसके बाद उन्होंने आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव लड़ाया गया है उन्होंने जीत हासिल की फिर 2024 के चुनाव मे टीएमसी के सीट पर जीत हासिल किया है.
गौरतलब है की शत्रुघ्न सिन्हा यू ही किसीका तारीफ नहीं करते है. वो वेट एंड वॉच के मुद्रा मे है. प्रशांत किशोर 2025 विधानसभा चुनाव मे कुछ बड़ा कर दिया तो ये पक्का है शत्रुघ्न सिन्हा भी जन सुराज मे शामिल हो सकते है