कुछ तो हुआ है जी, बिहार दिवस पर सीएम नीतीश कुछ नहीं बोले, चले गए

बिहार दिवस प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है. वर्ष 2011 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे बड़े पैमाने पर मनाना शुरू किया था. इस बार नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के गांधी मैदान में बड़ा आयोजन किया था. इस आयोजन का नीतीश कुमार ने उद्घाटन तो किया लेकिन बिना कुछ बोले दस मिनट में चले गए. इससे दो दिन पूर्व सीएम नीतीश ने राष्ट्रगान का अपमान किया था. जिसको लेकर पूरे देश में नीतीश की जमकर किरकिरी हुई थी.

दरअसल बिहार दिवस पर राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप जलाकर उद्घाटन किया.आसमान में शुभकामनायें बैलून छोड़े और बिना कुछ संबोधन किए दस मिनट में निकल गए. इसके बाद राज्यगान बजाया गया.

बिहार दिवस पर नीतीश कुमार के संबोधन नहीं करने पर फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. अब नीतीश की एक एक बात और क्रिया कलाप पर आम लोगों से लेकर मीडिया और विपक्ष नजर गड़ाकर बैठे हैं. नीतीश कुमार का आज का संबोधन नहीं होने पर लोग बोलने लगे की नीतीश जी को कुछ तो हुआ है जी. बहरहाल चुनाव नज़दीक हैं ऐसे में अगर ऐसा ही चलता रहा तो एनडीए को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

रिपोर्ट: सुजीत पाण्डेय