गांधी मैदान में नहीं होगी छात्र संसद, प्रशांत किशोर की पार्टी को नहीं मिली अनुमति

BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर को कल गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पीछे छात्र संसद आयोजित करना था. इस संबंध में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के प्रदेश प्रभारी ने जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी. जिला प्रशासन ने छात्र संसद की इजाजत नहीं दी है.

जिला नियंत्रण कक्ष, समाहरणालय पटना ने मनोज भारती, अध्यक्ष जन सुराज पार्टी के नाम से पत्र जारी करके छात्र संसद की अनुमति नहीं दी है. पत्र में जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं देने के संबंध में तीन हवाला दिया है. जिला प्रशासन ने कहा की गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के समक्ष किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाती है.

बता दें बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (सीपीई) 2024 को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन अभी तक जारी है. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी पिछले 11 दिनों से अपनी मांगों को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं. इसी आंदोलन के समर्थन में प्रशांत किशोर ने धरना स्थल पहुंचकर ऐलान किया था की 29 दिसंबर को गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के पास 12 बजे छात्र संसद का आयोजन किया जायेगा. अब जिला प्रशासन ने छात्र संसद के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी है ऐसे में देखना होगा की प्रशांत किशोर कार्यक्रम करते है या रद्द करते है.

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय