रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले जदयू ने मुख्यमंत्री पद के लिए खुला ऐलान कर दिया है. युवा जदयू के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ संटू पटेल की ओर से पटना में पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में स्लोगन दिया गया है 2025 से 2030 एक बार फिर से नीतीश कुमार.
दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार काफी मजबुत दिख रहे हैं. नीतीश की केंद्र मे मजबूती 2004 के बाद से अभी दिख रही है. यूं कहिए नीतीश के भरोसे केंद्र की एनडीए सरकार चल रही है. इससे जदयू कार्यकर्ताओ में जोश हाई दिख रहा है. उसी जोश में कार्यकर्त्ताओं ने जनमत मिलने से पहले पोस्टर लगाकर 2025 से लेकर 2030 तक मुख्यमंत्री बनने का ऐलान कर दिया है.
लोकसभा चुनाव में एनडीए के शानदार प्रदर्शन के बाद से ही नीतीश के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा बीजेपी की तरफ से की गई, लेकिन अब जदयू के तरफ से अगले 5 साल बिहार में कौन नेतृत्व करेगा, इसको लेकर पोस्टर लगाए जाने लगा है. बहरहाल इस मुद्दे पर भाजपा ने चुप्पी साध ली है वही राजद हमलावर हो गयी है.