हाथ से निकलने लगे मुकेश सहनी तब तेजस्वी को आया याद की जाना चाहिए…

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के 70 वर्षीय पिता की 16 जुलाई को दरभंगा जिले में उनके घर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सभी आरोपी विशेष समुदाय से निकले. विशेष समुदाय का आरोपी निकला तो राजद ने चुप्पी साध ली. लालू परिवार ने मौन धारण कर लिया है वही भाजपा के राष्ट्रीय नेता से लेकर पीएम मोदी तक ने मुकेश सहनी से बात की और शोक पत्र भी लिखकर साथ दिया था. कल श्रद्धांजलि सभा में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित बिहार सरकार के कई मंत्री उनके पैतृक आवास पर अफजला गांव पहुंचे थे। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज यानी शनिवार को उनके पिता को श्रद्धांजलि देने जाने वाले हैं।

श्रद्धांजलि सभा खत्म होने पर श्रद्धांजलि देने जा रहे है तेजस्वी

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का अब जाना भी ना जाने के बराबर ही माना जा रहा है क्योंकि लोगों को लगा था नीतीश राज में मुकेश सहनी के पिता की हत्या होने के बाद लालू परिवार दौड़ पड़ेगा. इस घटना पर मुकेश सहनी के साथ खड़ा रहेगा लेकिन इससे उल्टा बीजेपी के तमाम नेता शुरू दिन से कर्मकांड के अंतिम दिन तक साथ खड़ा रहे है. इस तस्वीर को देख हर कोई बोलने लगा मुकेश सहनी इंडिया गठबंधन छोड़ भाजपा में शामिल होंगे. ये चर्चा तेजस्वी के कानो तक पहुंचा इसलिए आज तेजस्वी एक तरह से दौड़े दौड़े मुकेश सहनी से मिलने जा रहे है.

दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू यादव सहित कई राजद नेता शुक्रवार को ही मुकेश सहनी के पैतृक आवास जाने वाले थे लेकिन आखिरी समय में उनका प्लान फेल हो गया। वहीं अब आज तेजस्वी यादव श्रद्धांजलि सभा खत्म होने पर मुकेश सहनी के घर जाकर उनके पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। तेजस्वी करीब तीन बजे बिरौल पहुंचेंगे.