तेजस्वी का दावा- किसी भी क़ीमत पर संसद से पारित नहीं होगा वक्फ बोर्ड संशोधन बिल

रिपोर्ट- डेस्क

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर मुस्लिम संगठनों मे भारी नाराजगी है. मुस्लिम संगठन वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर विपक्षी दलों से मिलकर इस बिल को रोकने के लिए गुहार लगा रहे है. इसी कड़ी मे तेजस्वी यादव से मुख्तलिफ मुस्लिम तंजीमों के ओहदेदार से मुलाकात की. तेजस्वी यादव ने यकीन दिलाया कि वे इस बिल को किसी भी कीमत पर संसद से पारित नहीं होने देंगे.

तेजस्वी यादव ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्विट कर कहा कि, मुख्तलिफ मुस्लिम तंजीमों के ओहदेदार “वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल” के सिलसिले में मिले और वाज़ेह और तफसीली-वार गुफ़्तुगू हुई. उन्होंने कहा कि, हमारी पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद शुरू से ही अक़्लियत के हरेक मुद्दे पर संवेदनशील रहे हैं और किसी भी धार्मिक मामलों में सरकार के दख़ल-अंदाज़ी के ख़िलाफ़ हैं.

उन्होंने कहा कि इन संशोधनों से ना सिर्फ़ मुस्लिम बल्कि दीगर मज़हबों के मज़हबी, सकाफ़ती और जायदाद के हुक़ूक़ पर असर पड़ेगा और एक ग़लत नज़ीर क़ायम होगी। हमारी पार्टी मोदी-नीतीश NDA की इस ग़ैर संवैधानिक, ग़ैर ज़रूरी प्रस्तावित संशोधन बिल जो की मुल्क के सेक्युलर ताने-बाने को तोड़ने और धार्मिक उन्माद फैलाने के मक़सद से लाया गया है उसका पुरज़ोर विरोध करती है.

तेजस्वी ने कहा कि, आए हुए डेलीगेशन को तसल्ली दिलाया कि हम उनके साथ हैं और किसी क़ीमत पर इसको संसद से पारित नहीं होने देंगे और इस लड़ाई को सभी फोरम पर लड़ेंगे। अफ़सोस है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बिल के समर्थन में हैं.तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश को कई मामलों को लेकर घेर रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने सीएम के समर्थन को लेकर अफसोस जाहिर किया है.