रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। फॉक्स न्यूज के प्रोजेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप को विजेता घोषित किया है। उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है, जिससे उन्हें वॉइट हाउस में दूसरा कार्यकाल मिल गया है। चुनाव अभियान के दौरान दो बार डोनाल्ड ट्रंप की जान लेने की कोशिश की गई।
ट्रंप ने रच दिया इतिहास, 100 साल में कभी नहीं हुआ ऐसा
इस जीत के साथ ही उन्होंने अमेरिकी राजनीति में इतिहास रच दिया है। डोनाल्ड ट्रंप 1892 के बाद से पहले राष्ट्रपति होंगे जो एक कार्यकाल के अंतराल के बाद दोबारा राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। अमेरिकी इतिहास में वह केवल ऐसे दूसरे राष्ट्रपति होंगे।
जीत के बाद ट्रम्प ने कहा –
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मैं अमेरिकी लोगों को आपके 47वें राष्ट्रपति और 45वें राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’ फ्लोरिडा के पॉम बीच पर समर्थकों से उन्होंने कहा, ‘मैं हर दिन आपके लिए, आपके परिवार और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम वह मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना देते जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं। यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा।’ अमेरिकी चुनाव के प्रोजेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप ने 270 इलेक्टोरल वोट का बहुमत का आंकड़ा छू लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रम्प। आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने व हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता तथा समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।’