बिहार में चुनाव होने वाला है ऐसे में नेताओं की हर गतिविधि चर्चा के केंद्र में हैं. रमजान के मौके पर इन दिनों वहां इफ्तार पार्टियों का दौर है. नीतीश कुमार, लालू यादव से लेकर चिराग पासवान तक हर कोई दावते इफ्तार दे रहा है. सोमवार को राजद की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में कुछ ऐसा हुआ की बिहार के सियासत में कुछ और इशारा कर रहा है.
क्या हुआ राजद के इफ्तार पार्टी में ?
24 मार्च सोमवार को जब लालू यादव की इफ्तार पार्टी में कुछ ऐसा हुआ की बिहार के सियासी लोग चर्चा कर रहे है. बता दें की राजद की ओर से इफ्तार पार्टी में महागठबंधन के मजबूत साथी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी नदाराद रहे। इसके बाद चर्चा होने लगी की क्या महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
राजद नेता सिद्दीकी ने दी सफाई
सिद्दीकी ने सहयोगी दल कांग्रेस के स्थानीय बड़े नेताओं के नहीं पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘रमजान का यह आखिरी अशरा है। उनके क्षेत्र में भी इफ्तार पार्टी होगी या उन्होंने भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया होगा। मगर ऐसा नहीं है कि उनका प्रतिनिधित्व नहीं है। उनके बहुत सारे लोग आए हैं।’