पटना में वर्षो से बंद पड़ी जगह पर मिला मंदिरनुमा आकृति, स्थानीय लोगों ने शुरू की  ……

बिहार की राजधानी पटना के पुराने इलाके पटना सिटी में एक जमीन के अंदर से आकृति मिलने से आस-पास के इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. जिस जगह पर यह आकृति मिली वो जगह वर्षो से बंद पड़ी हुई थी.

क्या है आकृति के पीछे का रहस्य 

बता दें की बिहार की राजधानी पटना में पटना सिटी इलाके में वर्षो से जमीन किसी मठ के नाम पर यूं ही पड़ी थी. सालों से इसपर कूड़ा-कचरा भी जमा हुआ था. लेकिन, अब यह जमीन पूजा-पाठ की जगह बन गई है. इस जमीन के अंदर से मंदिरनुमा आकृति मिली है, जिसके अंदर शिवलिंग और दो पदचिह्न मिले हैं. 

स्थानीय लोगों की पहल और पूजा

मंदिर की खुदाई स्थानीय लोगों ने की थी, जिन्होंने इसे साफ-सफाई के बाद पूजा-पाठ करना शुरू कर दिया। इन लोगों का मानना है कि मंदिर किसी खास धातु से बना हुआ है, और दीवारों से लगातार पानी रिसने की जानकारी दी गई है। चिकने काले पत्थर से बने इस मंदिर में शिवलिंग और पदचिन्हों का मिलना इसे और भी अधिक ऐतिहासिक महत्व प्रदान करता है।

अभी आधिकारिक जाँच बाकि 

हालांकि इस मंदिर के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन इस खोज से पटना में इतिहास और संस्कृति के प्रति लोगों की रुचि और बढ़ गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस खोज का सही विवरण जल्द ही सामने आएगा।