श्रावणी मेला 2024: 8 हजार जवान सुरक्षा में रहेंगे तैनात, जानिए इस बार क्या है खास तैयारी …

22 जुलाई शुरू होने वाले श्रावणी मेला कि तैयारी राज्य और जिला प्रशासन के तरफ से तेज हो गयी है. बाबा नगरी देवघर में मेले कि तैयारी को लेकर जिला प्रशासन लगातार बैठक कर रही है. ताकि व्यवस्था में कोई कमी न रह पाए. हर पहलू पर काम कर रही है. 

जिला प्रशासन देवघर द्वारा कई दिशा निर्देश दिये गए है.

• स्थानीय होटलों में सभी कमरों में अग्निमशन यंत्र रहना जरूरी है

• दुरुस्त बिजली व्यवस्था रहना चाहिए

• होटलों के एंट्री और एग्जिट पर CCTV कैमरे होना चाहिए

• होटलों और अन्य प्रतिष्ठानो में क्वालिटी मानक नियमों का पालन करना होगा

इस बार क्या खास 

बाबा नगरी देवघर में आने वाले भक्तों के लिए देवघर में एक अत्याधुनिक भवन बनाया गया है. जो श्रद्धालु सैकड़ो कि.मी पैदल चलकर कावंरिया पथ होते हुए बाबा मंदिर में जलाभिषेक करते है. वैसे कावंरिया इस अत्याधुनिक भवन में विश्राम कर सकते है. यह अत्याधुनिक भवन पिछले वर्ष ही केंद्र सरकार द्वारा प्रसाद योजना के तहत बनाया गया है.

चप्पे – चप्पे पर प्रशासन कि रहेंगी पैनी नज़र 

बाबा नगरी पहुंचने वाले भक्तों कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है. इस बार 8 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. बातें दे कि हर वर्ष श्रावणी मेले में बाबा नगरी देवघर जिले कि सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती रहती है. हालांकि प्रशासन कि ये दुरुस्त व्यवस्था भक्तों के लिए कितना लाभदायक होता है ये देखने वाली बात होंगी.