वाह रे गिरिराज जी! अपनी सरकार है तो लोग दोषी… गजबे बात करते है.

सावन की चौथी सोमवारी को बिहार के जहानाबाद में देर रात मखदुमपुर के वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के बाहर मची भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग आज सोमवारी पर जल चढ़ाने के लिए पहुंचे थे. श्रद्धालुओं की मौत होने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. इस हादसे के लिए उन्होंने व्यवस्था को नहीं बल्कि श्रद्धालुओं की ही लापरवाही बता दी है। उन्होंने कहा कि सावन के महीने में भगवान शिव भक्तों की संख्या बढ़ गई है और लोगों में भगवान को जल चढ़ाने और दर्शन करने की जल्दी है।

भीड़ बढ़ने की वजह से मंदिर में एक साथ जाने और निकलने की वजह से ये घटना घटी। वहां व्यवस्था तो थी लेकिन लोगों में सब्र की कमी थी। मैं लोगों से अपील करूंगा कि वह भगवान के दर्शन और जल चढ़ाए लेकिन सावधानी से करें। मैं मृतक के परिवरों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, भगवान उन्हें ये कष्ट सहने की शक्ति दें।

वीडियो

उपर्युक्त तमाम बातें गिरिराज सिंह ने हादसे के बाद कहीं. अब जरा बताइये मंत्री जी आप तो हिन्दू के हितैषी बने रहते हैं. अब हिन्दू की मौत हुई और सरकार की लापरवाही सामने आई तो आपको सब्र की कमी दिखने लगी. गिरिराज सिंह जी ये कैसे भूल गए कि इससे अधिक भीड़ अन्य धार्मिक स्थलों पर होती है वहां व्यवस्था सुगम रहती है इसलिए घटना घटित नहीं होती है. यहां व्यवस्था ना के बराबर थी इसलिए हादसा हुआ, विश्वास नहीं है तो घायलो को सुन लीजिये.