भगवान गणेश रिजर्वेशन कराकर 1700 कि.मी दूर मुंबई से बिहार पहुंचे …

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

भगवान गणेश की पूजा का शास्त्रों में विशेष महत्व है। इस बार गणेश महोत्सव की शुरुआत 6 सितंबर 2024 को होगी। इस बार गया में भगवान गणेश मुंबई से 1700 कि.मी दूर ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर बिहार पहुंचे है.

मुंबई -हावड़ा मेल ट्रेन से गणपति बप्पा गया जी पहुंचे हैं

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से रिजर्वेशन में गणपति बप्पा गया जी को आए. गणपति बप्पा को मुंबई हावड़ा मेल ट्रेन के कोच नंबर इस 01 बर्थ नंबर 46 में रिजर्वेशन कर लाया गया. अब 7 सितंबर को गणपति बप्पा भक्तों को दर्शन देंगे. 

गणपति बप्पा को 756 प्रकार के व्यंजनों का लगेगा भोग 

पिछले 7 वर्षो से गया जी शहर के बैरागी पॉवर गंज प्रत्येक वर्ष गणपति उत्स्व धूम – धाम मनाया जाता है. हरेक वर्ष क़ी तरह इस बार मुंबई से गणपति जी क़ी आकर्षक प्रतिमा ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर मँगाई गयी है. गणपति बप्पा को हर साल की तरह इस साल भी 756 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगेगा. दूर – दराज भक्त काफ़ी उत्साह के साथ यहाँ के गणेश पूजा देखने आते है और बप्पा से आशीर्वाद लेते है.

प्रतिदिन अलग तरह के मोदक चढ़ाया जाएगा लगेगा 756 तरह के व्यंजनों का भोग 

कार्यक्रम आयोजक देवोतम कुमार ने कहा इस बार आठवां उत्स्व है. उत्सव को लेकर हम लोगों ने मुंबई जाकर भगवान गणपति की आकर्षक प्रतिमा की खरीदी की है और यह प्रतिमा मुई मेल ट्रेन में रिजर्वेशन कर गया जी मंगाया गया है. ट्रांसपोर्ट से लाने में प्रतिमा टूट जाती थी, लेकिन ट्रेन से पूरी तरह से सुरक्षित पहुंची है. 

5056 प्रकार के शुद्ध भोग गणपति जी को लगाएंगे, यह हमारा लक्ष्य है – देवोतम 

आयोजक देवोतम कुमार ने आगे कहा क़ी आगामी 7 सितंबर से भगवान गणपति बप्पा को लोग दर्शन कर सकेंगे. भव्य समारोह का आयोजन होना है. 756 प्रकार के व्यंजन का भोग लगेगा. वहीं हर साल 100 प्रकार के व्यंजनों का भोग भगवान गणपति को बढ़ाया जाता है. 5056 प्रकार के शुद्ध भोग गणपति जी को लगाएंगे, यह हमारा लक्ष्य है. 

इस बार 3 फिट के पगड़ी पहने हुए बप्पा का प्रतिमा होंगी 

इस बार 3 फीट की भगवान गणपति की प्रतिमा मंगाई गई है. गणपति बप्पा पगड़ी पहने हुए हैं. प्रतिमा काफी आकर्षक है. इस बार पगड़ी पहने रूप में भगवान गणपति भक्तों को दर्शन देंगे.