रामनवमीः रात दो बजे से खुल जाएंगे महावीर मंदिर का पट, 22 घंटे होंगे ….

6 अप्रैल कों श्री राम जन्मोत्सव पर बिहार के पटना में महावीर मंदिर के पट रामनवमी की मध्य रात्रि को 2 बजे खुलेंगे। यह लगभग 22 घंटे तक खुला रहेगा।मंदिर में भक्तों के लिए कई सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। महावीर मंदिर में रामनवमी के दिन लगभग दो से चार लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना है।

रात 2 बजे खुलेंगे मुख्य गर्भ गृह का पट

श्री राम जन्मोत्सव के दिन महावीर मंदिर में रविवार को रात दो बजे मुख्य गर्भ गृह का पट खुल जाएगा। गर्भ गृह में विराजमान हनुमान जी के दोनों विग्रहों और रामदरबार की जागरण आरती होगी। उसके बाद तड़के 2.15 बजे से पंक्तिबद्ध भक्त अपने आराध्य को प्रसाद और माला अर्पित कर सकेंगे। तड़के 2 से 2.15 बजे के बीच महावीर मंदिर में जागरण आरती होगी। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अनन्य भक्त महावीर हनुमान के दो विग्रहों वाले महावीर मंदिर में राम जन्मोत्सव पर पुष्पवर्षा का नजारा देखने को मिलेगा।

कैसी है व्यवस्था ? 

पटना महावीर मंदिर में हरेक वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करने कतारबद्ध होकर आते है . उसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. बता दें की जिला प्रशासन और महावीर मंदिर कमिटी के द्वारा वीर कुंवर सिंह पार्क से महावीर मंदिर तक पंडाल का निर्माण कराया गया है, जिसमें पंखा की व्यवस्था के साथ ही पानी, शर्बत और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था होगी। महावीर मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हनुमानजी के दोनों विग्रहों और राम दरबार के लाइव दर्शन के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क से लेकर मंदिर तक भक्त मार्ग और महावीर मंदिर परिसर तक कुल 14 बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गये है.

भक्तों के लिए फ्री बस सेवा 

भक्तों को वीर कुंवर सिंह पार्क तक ले जाने के लिए महावीर मंदिर के सामने रेल इंजन के समीप और डाकबंगला चौक से फ्री बस फेरी सेवा का प्रबंध महावीर मंदिर की ओर से किया जाएगा।

200 निजी सुरक्षा कर्मी और 600 स्वयं सेवक श्रद्धालुओं की सहायता में लगाए जाएंगे।

रामनवमी के दिन महावीर मंदिर की ओर से पुलिसकर्मी के अलावा लगभग 200 निजी सुरक्षा कर्मी और 600 स्वयं सेवक श्रद्धालुओं की सहायता में लगाए जाएंगे। भक्तों के लिए निकास द्वार के पास महावीर मंदिर द्वारा संचालित अस्पतालों की ओर से मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर होगा लाईव टेलीकास्ट 

पूरे आयोजन का प्रसारण मंदिर के यू-ट्यूब चैनल @mahavirmandirpatna और फेसबुक पेज PatnaMahavirMandir पर किया जाएगा। महावीर मंदिर द्वारा प्रकाशित हनुमान चालिसा की 2 लाख प्रतियां भक्तों के बीच बांटी जाएंगी।