53 साल बाद पहली बार निकलेगी दो दिन रथ यात्रा, राष्ट्रपति मुर्मू भी होंगी शामिल

विश्व विख्यात जगन्नाथ रथ यात्रा आज यानि 7 जुलाई 2024 से शुरू होंगी इस रथ यात्रा में हर वर्ष लाखों कि संख्या में देश – विदेश से भक्तगण शामिल होते है.

राष्ट्रपति मुर्मू भी होंगी शामिल

ओड़िशा के पूरी से निकलने वाली इसलिए यात्रा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी. इसके लिए ओड़िशा कि नई सरकार ने यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था भी कि है. राष्ट्रपति मुर्मू का पैतृक घर ओड़िशा के मयूरभंज जिले में है. इस कारण यह यात्रा उनके लिए और भी विशेष हो जाता है.

53 साल बाद बन रहा है यह दुर्लभ संयोग

ओड़िशा के पूरी से निकलने वाली इस रथ यात्रा का इंतजार पुरे साल भक्तो को रहता है. 1971 के बाद पहली बार विशेष दुर्लभ संगम और ब्रह्मांडीय घटनाओं के कारण एक नहीं दो दिन यात्रा निकाली जाएगी.

रथ यात्रा कि शुरुआत कैसे हुई

जगन्नाथ रथ यात्रा कि परम्परा सदियों से चली आ रही है. इस यात्रा का जिक्र नारद पुराण और ब्रह्म पुराण में भी है. पद्म पुराण के अनुसार भगवान जगन्नाथ और बलभद्र कि लाडली बहन सुभद्रा ने एक बार नगर देखने कि इच्छा जताई. तब भाई जगन्नाथ और बलभद्र ने बहन सुभद्रा को रथ पर बैठाकर नगर भ्रमण कराने निकल पड़े. इसलिए यात्रा के दौरान मौसी के गुंडीचा भी गए यहाँ साथ दिन ठहरे. तभी से जगन्नाथ यात्रा निकालने कि परम्परा चली आ रही है.