रिपोर्ट: राहुल प्रताप सिंह
सनातन धर्म में सावन के पवित्र महीने का धार्मिक महत्व है. सावन मास को श्रावण मास भी कहते है. सावन में भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना बहुत श्रद्धा और भक्ति भाव से की जाती है.
2024 का श्रावण मास कितना महत्व है विस्तार से जानिए.
इस बार श्रावण मास में दो दुर्लभ संयोग बन रहा है. पहला तो श्रावण मास की शुरुआत ही पवित्र दिन सोमवार से हो रही है. दूसरा इस बार सावन में कुल 5 सोमवार पड़ेगें.
सावन में सोमवार व्रत की तिथि
- 22 जुलाई 2024 – पहला सोमवार
- 29 जुलाई 2024 – दूसरा सोमवार
- 5 अगस्त 2024 – तीसरा सोमवार
- 12 अगस्त 2024 – चौथा सोमवार
- 19 अगस्त 2024 – पांचवां सोमवार
सावन सोमवार का खास है महत्व
सनातन धर्म में एक मात्र भगवान शिव ही है जो परिवारिक जीवन जीने वाले देवता है. उनका जीवन सम्पूर्ण जगत को सिख देता है कैसे जीवन जीना है. मान्यता है कि सावन के सोमवार को भगवान शिव कि आराधना करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है. मान्यता यह भी है कि सोमवार का व्रत कुंवारी लड़कियां अच्छे वर के लिए तो सुहागिन महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन के लिए करती है . मान्यता के अनुसार जो भी सावन के सोमवार में भगवान शिव कि पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करता है उसे सुख स्मृद्धि कि प्राप्ति होती है.