2024 में सावन शिवरात्रि कब है, जानिए तारीख और शुभ मुहर्त

शुभ भगवान शिव को समर्पित सावन 22 जुलाई से शुरू हो रहा है, यह 19 अगस्त को समाप्त होगा। सावन शिवरात्रि के दिन घरों और शिवालयों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। 

वैसे तो शिवरात्रि का पावन त्योहार फरवरी या मार्च के महीने में मनाया जाता है, लेकिन सावन की शिवरात्रि भी बहुत खास होती है. ऐसे में आपको बताते हैं इस बार सावन की शिवरात्रि कब मनाई जाएगी.

सावन शिवरात्रि का महत्व

सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर की विधिवत पूजा करने व उनका जलाभिषेक करने से जीवन में सुख-संपदा व खुशहाली आती है. इस पवित्र दिन सच्चे मन से की गई प्रार्थनाएं भगवान शिव अवश्य सुनते हैं और मनोवांछित फल प्रदान करते हैं. सावन शिवरात्रि पर भगवान शिव की आराधना करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और कष्ट दूर होते हैं। इस पर्व पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने से व्यक्ति को अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलता है।

कब है सावन शिवरात्रि 

पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 02 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 26 मिनट से शुरू होगी, वही अगले दिन यानी 03 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में सावन शिवरात्रि व्रत अगस्त 2, 2024, शुक्रवार को किया जाएगा।