रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी पर पुरे देश भर में नाग पंचमी त्योहार मनाया जाता है। इस दिन नाग देवता की पूजा क़ी जाती है । मान्यता है कि इससे घर में सुख समृद्धि आती है। विशेष बात यह है कि इस साल 3 शुभ योग में नाम पंचमी मनेगी.
नाग पंचमी 2024 कब है ?
सावन शुक्ल पंचमी तिथि प्रारंभः 09 अगस्त 2024 शुक्रवार को सुबह 00:36 बजे यानी 8 अगस्त रात 12.36 बजे से
सावन शुक्ल पंचमी तिथि समापनः 10 अगस्त 2024 शनिवार को सुबह 03:14 बजे तक
नाग पंचमी तिथिः शुक्रवार 9 अगस्त 2024 को
इस बार नाग पंचमी पर बन रहे है ये 3 शुभ संयोग
इस साल नाग पंचमी के दिन तिन शुभ योग का निर्माण होने वाला है. नांग पंचमी पर सिद्ध योग का शुभ संयोग सुबह से लेकर दोपहर 1 बजकर 46 मिनट तक है. इसके अलावा इस दिन रवियोग का भी खास संयोग बना रहेगा. इतना ही नहीं, नाग पंचमी पर साध्य योग का भी शुभ संयोग है. साध्य योग दोपहर 1 बजकर 46 मिनट के बाद शुरू होगा.
नाग पंचमी के दिन हस्त नक्षत्र सुबह से लेकर देर रात 2 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. वहीं, इस दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से लेकर 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा ।
नाग पंचमी का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनु नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से सर्प दंश का डर दूर होता है. नागों से भय नहीं होता है. घर में सुख और समृद्धि बढ़ती है और अन्य भी शुभ फल मिलते हैं. कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए नाग पंचमी पर पूजा पाठ करते हैं.