जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें पर्यटकों को निशाना बनाया गया. इस हमले में 26 लोगों की मौत की पुस्टि हुई है. इस हमले में बिहार के एक अधिकारी को भी आतंकियों ने निशाना बनाकर गोली मारकर हत्या कर दी.
हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गयी
हर दिन की तरह 22 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार मे जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे पर्यटक छुट्टियां मना रहे थे अचानक दोपहर तीन बजे के आसपास आतंकवादी बैसरन घाटी में पहाड़ से निचे उतरे और पर्यटकों पर गोलिबारी शुरू कर दी. कुछ मिनट तक किसी को भी कुछ समझ नहीं आया लोग इधर – उधर भागने लगे. आतंकवादी अंधाधुंध गोली चला रहे थे जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गयी. हमले में बिहार के भी एक अधिकारी की मौत हुई है.
बिहार के रहने वाले IB अधिकारी को पत्नी और बच्चों के सामने आतंकियों ने गोली मार दी.
पहलगाम आतंकी हमले में हैदराबाद के आईबी कार्यालय में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत मनीष रंजन कों भी उनके पत्नी और बच्चों के सामने आतंकियों ने गोली मार दी और मौके पर मृत्यु हो गयी.
सेना के वर्दी में थे आतंकी
जानकारी के मुताबिक आतंकी सेना के वर्दी में थे और उनकी संख्या 2 से 3 के आसपास थी. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुस्टि नहीं हुई है.
महजब पूछकर गोली मार रहे थे आतंकी
आतंकी हमले के बाद कश्मीर के पहलगाम से कई वीडियो सामने आये है एक वीडियो में महिला पर्यटक हमले का मंजर याद करके कहती है की ” मै और मेरा पति एक शांत जगह पर बैठकर भेल खा रहे थे . तभी कुछ आतंकी आते है और कहते है की ये लोग मुस्लिम नहीं लगते इन्हे गोली मार दो और मेरे सामने ही मेरे पति को गोली मार दी.
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने मदद के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पहलगाम आतंकी हमले से उपजे हालात में पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक पर्यटकों की मदद के लिए एक हैल्प डेस्क शुरू कर दी है। यह 24 घंटे बहाल रहेगी। जिला एसएसपी अनंतनाग के अनुसार, हैल्पडेस्क के टेलीफोन नंबर- 9596777669, 01932225870 हैं। इनके अलावा एक व्हाट्सएप नंबर: 9419051940 है। इन नंबरों पर पर्यटक संपर्क कर, आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।