पटना में 80 फीट का रावण का होगा वध ,पूरे मैदान में घूमेंगे हनुमान , प्रशासन ने की है खास तैयारी …

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट का 12 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में भव्य रावण दहन कार्यक्रम होगा। राजधानी पटना के गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम को लेकर तैयारी अब लगभग पूरी हो चुकी है. इस साल रावण दहन के कार्यक्रम में कुछ अलग तरह की व्यवस्था की गई है .

80 फीट का रावण का होगा वध

शनिवार को शाम पांच बजे गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम होगा. रावण का 80 फीट पुतला, 75 फीट मेघनाथ और कुंभकरण के 70 फीट के पुतले का दहन किया जाएगा.

गेट नं. 4,5,6,7,8,10 एवं 12 से होगा प्रवेश

आम लोग का को प्रवेश गांधी मैदान में गेट नं. 4,5,6,7,8,10 एवं 12 से होगा .वहीं कार्यक्रम के बाद लोगों के निकास के समय सभी गेट खुला रहेगा.ऐसे में लोग सुविधानुसार किसी भी गेट से निकल सकते हैं. गांधी मैदान के हर गेट पर डीएसपी की तैनाती की गई है । पूरे गांधी मैदान को 4 सेक्टर में विभाजित किया गया है.सभी सेक्टर में एम्बुलेंस, फायर यूनिट और पेयजल की व्यवस्था की गई है. साथ ही गांधी मैदान में सेन्ट्रल माइकिंग की व्यवस्था की गई है.

13 अक्टूबर को नागा बाबा ठाकुरबाड़ी में होगा भरत मिलाप

श्री दशहरा कमेटी ट्रस्ट के अनुसार लंका दहन के अगले दिन यानी 13 अक्तूबर को नागा बाबा ठाकुरबाड़ी में भरत मिलाप का आयोजन होगा. मिलाप के पहले दिन में हनुमान मंदिर से झांकी निकाली जायेगी, जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता आदि के साथ वानर सेना होगी. यह झांकी स्टेशन से निकल कर रात में कदमकुआं नागा बाबा ठाकुरवाड़ी पहुंचेगी, जहां राजा रामचंद्र का राजतिलक किया जायेगा. इसके बाद भरत मिलाप का कार्यक्रम होगा.