सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ से 7 मरे…

रिपोर्ट – सुजीत पाण्डेय

बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित वाणावर पहाड़ी की सबसे ऊंची चोटी पर देश के प्राचीनतम शिव मंदिरों में से एक सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर है. इस मंदिर में जल चढ़ाने के लिए सालों भर श्रद्धालु आते हैं। वहीं सावन में यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. आज सावन की चौथी सोमवारी पर वाणावर पहाड़ पर चढ़ने के दौरान भगदड़ मच गई. जिसमे सात लोगो की मौत होने की सूचना है वही दर्जनो घायल है. जिला प्रशासन की टीम बचाव कार्य मे जुटी है.

वीडियो

सावन के चौथी सोमवारी पर वाणावर पहाड़ से दुखद घटना सामने आई है. यहां पर स्थित बाबा सिदेश्वर नाथ मंदिर में सावन के माह में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शिव के दर्शन करने आए थे. इसी दौरान मंदिर परिसर में अचानक भगदड़ मच गई. मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 3 महिला समेत 7 लोगों की मौत होने की खबर है, तो वहीं हादसे में 35 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

मृतक के परिजन कृष्ण कुमार ने दावा किया है कि सात से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि जहानाबाद सदर अस्पताल में कोई विधि व्यवस्था नहीं है। इतना ही नहीं जहानाबाद पहाड़ पर भी प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। केवल चार-पांच पुलिसकर्मी किनारे-किनारे खड़े थे। कोई देखरेख करने वाले नहीं होने के कारण दर्शन करने वाले श्रद्धालु मनमानी कर रहे थे. धक्का-मुक्की करते हुए आगे बढ़ रहे थे। दो तरफ से रास्ता खुलने के कारण ऊपर काफी भीड़ हो जाती है. इसी कारण भगदड़ मची। मेरे परिवार से एक 20 साल की लड़की (निशा कुमारी) की मौत हो गई.