पटना में पहली बार होगा एयर शो, वायुसेना का लड़ाकू विमान दिखाएंगे करतब ….

मंगलवार को पटना के आसमान में दिखेगा भारतीय वायु सेना का शौर्य. भारतीय वायु सेना की विशिष्ट ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’  नौ हॉक एमके-132 जेट विमानों के जरिए 23 अप्रैल को ‘शौर्य दिवस’ पर गंगा नदी के तट पर हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे।

आसमान से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर कुंवर सिंह को दी जाएगी श्रद्धांजलि.

बता दें की कार्यक्रम के जरिए भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर कुंवर सिंह को शौर्य दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वीर कुंवर सिंह की तस्वीर के साथ पैराग्लाइडिंग की जाएगी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि एयर शो में आकाशगंगा टीम के पेरा ग्लाइडर वीर कुंवर सिंह की बड़ी तस्वीर और तिरंगे के साथ आसमान से उतरेंगे। उन्होंने कहा कि यह दृश्य पहली बार बिहार की जनता को देखने को मिलेगा। सोमवार को विमानों की जांच की गई और मंगलवार को शो का रिहर्सल होगा।

भारतीय वायुसेना की ‘ सूर्य किरण ‘ टीम पटना पहुंच गयी है 

बता दें की सोमवार को भारतीय वायुसेना की टीम ‘सूर्य किरण’ पटना पहुंच गई। पटना में ‘सूर्य किरण’ ने ट्रायल में एयर शो का ट्रेलर दिखाया। 22 अप्रैल से पूरी ‘पिक्चर’ चलेगी।