देश के गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार यात्रा पर आने वाले है. अमित शाह सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके साथ – साथ गोपालगंज में जनसभा कों सम्बोधित भी करेंगे. बिहार में अमित शाह का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
सीएम हॉउस मे होगी NDA की हाई लेवल बैठक
अमित शाह का यह दौरा सियासी दौरा भी माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार अमित शाह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हाई लेवल मीटिंग भी करेंगे जिसमें आगामी चुनाव कों लेकर चर्चा होगी इस बैठक में NDA के टॉप मोस्ट नेता शामिल होंगे.
29 मार्च कों शाम में आएंगे और 30 मार्च कों गोपालगंज करेंगे जनसभा
बता दें की अमित शाह 29 मार्च शनिवार के शाम फ्लाइट से पटना पहुंचेंगे. 29 के रात को ही बिहार भाजपा कार्यालय मे बिहार भाजपा के नेताओं के साथ बैठक करेंगे जिसमें पार्टी के सांसद, विधायक, MLC समेत मुख्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहेंगे. वही 30 मार्च कों पटना के बापू सभागार में 7 हजार सहकारिता आंदोलन से जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे इसके बाद बिहार के गोपालगंज जिले में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे पिछले 10 वर्षो के बाद अमित शाह का गोपालगंज जिले में यह पहला रैली है इसके लिए पार्टी कार्यकर्त्ता तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. पार्टी के अनुसार के अनुसार इस रैली में आसपास के 5 जिलें के लोग शामिल होंगे. छपरा, सिवान, गोपालगंज, बेतिया और मोतिहारी मिलाकर एक लाख लोग की शामिल होंगे.
कार्यकर्त्ताओं के साथ चुनावी मंथन करेंगे अमित शाह
अमित शाह का यह बिहार दौरा सियासी नजर से देखें तों काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है शाह पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय में चुनावी मंथन करेंगे इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है अमित शाह पार्टी के कार्यकर्त्ताओं को चुनावी मंत्र देंगे.