तुम दामाद हो क्या , पत्रकारों से भीड़ गये नीतीश के बड़बोला विधायक …

पटना जदयू कार्यालय में विधायक गोपाल मंडल और पत्रकारों के बीच जमकर तू – तू मै – मै हो गयी. पत्रकारों ने गोपाल मंडल से जनप्रतिनिधि होने के नाते ठीक से बात करने के कह रहे थे तभी विधायक गोपाल मंडल विदक गये.

क्या है मामला ?

बता दें की शुक्रवार को गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल जदयू कार्यालय मे पत्रकार उनसे सवाल करना चाह रहे थे तभी गोपाल मंडल विदक गये. पत्रकारों ने उनसे सही ढंग से बात करने को कहा पत्रकारों ने उन्हें यह भी कहा कि अगर उन्हें बोलना नहीं है तो चुप रहें, लेकिन पत्रकारों से इस तरह की बात नहीं कर सकते.

क्या कहा था गोपाल मंडल ने ?

जेडीयू ऑफिस में वक्फ बिल पर पत्रकारों के सवालों पर उनकी तीखी बहस हुई. उन्होंने एक पत्रकार से कहा कि तुम दामाद हो क्या, जो तुम्हारे सवालों का जवाब दूंगा. इस बयान से पत्रकार भड़क गए और विधायक को अपने दायरे में रहने की चेतावनी दी. गोपाल मंडल ने पत्रकारों के साथ बहस के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे हालात बेकाबू हो गए. जदयू नेताओं ने विधायक को शांत करने की कोशिश की और उन्हें एक कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया. विवाद के बीच पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय गांधी को बीच बचाव करने के लिए बीच में आना पड़ा.

पत्रकारों ने सिखाया शिष्टाचार के गुण 

पत्रकारों ने उनसे कहा कि वे विधायक होने के नाते शिष्टता से बात करें. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें बोलना नहीं है तो चुप रहें, लेकिन पत्रकारों से इस तरह की बात नहीं कर सकते. पत्रकारों ने सख्त लहजे में कहा कि विधायक हो तो गुंडागर्दी करोगे.

कौन है गोपाल मंडल ?

गोपाल मंडल बिहार के गोपालपुर विधानसभा से जदयू के विधायक अपने बड़बोले छवि के कारण आये दिन सुर्खियों में बने रहते है.  विधायक गोपाल मंडल का हाल में ही एक वीडियो वायरल हुआ था इसमें वो भोजपुरी गाने पर डांसर के साथ ठुमके दिख रहे थे । डांस के दौरान वो डांसर के गले पर नोट लगाते भी दिख रहे थे. इस मामले में उनपर अश्लीलता फैलाने कों लेकर जिला प्रशासन द्वारा FIR भी दर्ज की गयी है .