बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री का एक बार फिर बिहार में दिव्य दरबार लगने जा रहा है. जानकारी के अनुसार बाबा बागेश्वर मंगलवार से दो दिन मुजफ्फरपुर में रहेंगे। वे राधानगर पताही चौसीमा मधुबनी फोरलेन के समीप श्रीश्री 1008 विष्णु महायज्ञ में हिस्सा लेंगे।
क्या है बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री कार्यक्रम
जनकारी के अनुसार बाबा बागेश्वर मंगलवार से दो दिन मुजफ्फरपुर में रहेंगे. राधानगर पताही चौसीमा मधुबनी फोरलेन के समीप श्रीश्री 1008 विष्णु महायज्ञ में हिस्सा लेंगे। धीरेंद्र शास्त्री का शाम में 4-4 घंटे प्रवचन भी होंगे। 20 मई को मुजफ्फरपुर में दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा.
कैसी है व्यवस्था
बता दें की श्रद्धांलूओं की संख्या देखते हुए वाटरप्रूफ कथास्थल पर विशाल पंडाल तैयार किया गया है। 10 दिवसीय विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार से हो गया। प्रवचन सुनने के लिए जगह-जगह लाइव टीवी लगाया जा रहा है। जो लोग किसी कारण से प्रवचन सुनने के लिए नहीं आ सकेंगे वे घर बैठे ही प्रवचन सुन सकेंगे। उनके लिए यूट्यूब चैनल का लिंक जारी किया जाएगा। श्रद्धालु कहीं बैठे दोनों बाबा के प्रवचन सुन सकेंगे।
इस महायज्ञ में वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य भी कथा वाचन करेंगे.
बाबा धीरेन्द्र शास्त्री 20 मई की संध्या मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे और 21 मई को कथा वाचन करेंगे. इसके बाद 23 मई से 27 मई तक इसी स्थल पर आचार्य अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन किया जाएगा.