भाजपा ने 2025 के लिए फाइनल किया बिहार का सीएम चेहरा, इस दलित नेता ने उजागर किया पूरा मामला

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा के नेताओं ने नीतीश कुमार को विदाई देने की ठान ली है. समय दर समय कोई न कोई नेता नीतीश कुमार को 2025 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री बनाने की बात से इंकार करते हैं. भाजपा के वरीय नेता संजय पासवान ने कहा अब ओबीसी जाती का टर्म पूरा हो गया है अब किसी दलित को सीएम बनना चाहिए. यानी भाजपा नेता के कहे अनुसार नीतीश कुमार का टर्म पूरा हो गया है.

वीडियो

दरअसल संजय पासवान ने कहा कि मेरी मांग है कि बिहार में किसी दलित को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले. संजय पासवान ने निजी टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस ने बिहार में अपने कार्यकाल के दौरान 12 जातियों के लोगों को सीएम बनाने का काम किया. 90 के बाद से बिहार में सवा दो सीएम हुए हैं. यादव समाज से या कुर्मी समाज से और कुछ महीना के लिए मांझी जी सीएम बने. बिना एनडीए गठबंधन को नुकसान पहुंचाए दलित मुख्यमंत्री बने. इसलिए मै बातचीत करूंगा और इस अभियान में आगे लेकर जाऊंगा.

संजय पासवान दलित सीएम बनाने की बात करते है तो ये पूरा इशारा चिराग पासवान की ओर जाता है. हालांकि कुछ दिन पूर्व एक समारोह में संजय पासवान ने नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा था की नीतीश नहीं रहते तो भाजपा को लोकसभा में शून्य सीट आती.