रिपोर्ट: सुजीत पाण्डेय
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के लिए साल 2024 गुडफील करवा रहा है. लोकसभा चुनाव अपने चाचा पारस को पटकनी देकर चिराग ने 100% स्ट्राइक रेट से प्रदर्शन किया. अब चिराग पासवान को पुराना आशियाना नीतीश कुमार ने तोहफा मे दिया है. इसके पीछे की वजह चिराग का लगातार नीतीश कुमार से मिलना और उनके लिए अच्छी बातें कहना बताया जा रहा है.
चिराग पासवान को उनकी पार्टी का वही कार्यालय उपलब्ध कराया गया है, जो उनके पिता को दी गयी थी। लोक जनशक्ति पार्टी टूटने के बाद यह कार्यालय पशुपति कुमार पारस को दे दी गयी थी। लेकिन पिछले दिनों इस कार्यालय का आवंटन रद्द कर दिया गया था।
चिराग की पार्टी ने इसके लिए आवेदन दिया था। अब भवन निर्माण विभाग ने पटना एयरपोर्ट के पास आवास संख्या 1, व्हीलर रोड, शहीद पीर अली खान मार्ग स्थित कार्यालय उपलब्ध करा दिया है।