बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आज के सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. अचानक तबियत ख़राब होने के चलते सभी कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.मुख्यमंत्री को आज राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आयोजित “बिजनेस कनेक्ट” कार्यक्रम में शामिल होना था.
गुरुवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में भी उन्होंने अपनी अस्वस्थता का जिक्र किया था.
बता दें की मौसम में बदलाव के कारण मुख्यमंत्री की तबीयत पर असर पड़ा है। उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार है. इस वजह से उनके गुरुवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में भी उन्होंने अपनी अस्वस्थता का जिक्र किया था। उम्मीद थी कि रात भर आराम के बाद उनकी तबीयत में सुधार होगा और वह शुक्रवार सुबह के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पटना के ज्ञान भवन में आयोजित “बिजनेस कनेक्ट” CM कों होना था शामिल
कहा जा रहा है की मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। नीतीश कुमार को आज पटना के ज्ञान भवन में आयोजित “बिजनेस कनेक्ट” बिहार इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव के समापन कार्यक्रम में जाना था.
राजगीर में जरासंध स्मारक स्मृति पार्क का उद्घाटन करना था.
बता दें की CM नीतीश कुमार राजगीर जाने का भी प्रोग्राम था. सीएम वहां सम्राट जरासंध स्मारक स्मृति पार्क का उद्घाटन करने वाले थे. साथ ही उद्यान में बनी सम्राट जरासंध स्मारक की मूर्ति के अनावरण का भी कार्यक्रम था.
रिपोर्ट- राहुल प्रताप सिंह