रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
बिहार के भागलपुर और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र झारखंड के संथाल परगना जिले के रामगढ़ में था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई. देर रात करीब 12:50 बजे लोगों को कंपन महसूस हुआ. भूकंप का अहसास होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आये.
गनीमत यह रही कि पिछली रात जन्माष्टमी थी और भूकंप की तीव्रता बहुत कम थी. इसलिए कोई नुकसान की सूचना नहीं है. भूकंप भागलपुर में जन्माष्टमी के जश्न के बीच आया और उस वक्त ज्यादातर लोग मंदिरों में जागरण कर रहे थे. कुछ लोगों को हल्के झटके महसूस हुए और वे घर से बाहर निकल आए और शोर मचाने लगे. भागलपुर में लोग रात भर भूकंप की चर्चा करते रहे और डर के मारे काफी देर तक अपने-अपने घरों के बाहर रहे.
बता दे भूकंप का संथाल परगना का रामगढ़ केंद्र बिंदू था, जो कि भागलपुर से 200 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में आता है। इस भूकंप की क्षमता रेक्टर स्केल पर साढ़े चार मापी गयी.