पटना में बिच सड़क पर दिन दिहाड़े बीजेपी के पूर्व विधायक के बेटे की लोगो ने पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वही इस मामले पर राजद नेता पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा की सत्ता का हनक देखिए. पूरी खबर पढ़िए
क्या है मामला ?
जानकारी के अनुसार दानापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक रही आशा सिन्हा अपने बेटे सहजानंद और अपने अंगरक्षक के साथ बिहार भाजपा कार्यालय से निकलकर घर जा रही थी तभी एक अज्ञात कार ने उनकी गाड़ी को ओवर टेक करने की कोशिश की. पूर्व विधायिका आशा सिन्हा ने बताया की ओवर टेक करने के बाद हमने अपनी गाड़ी डीपीएस मोड़ के पास रुकवा दी तभी पीछे से आ रही गाड़ी से दो युवक उतरे और आसपास के 10-20 लड़को को बुलाकर मेरे बेटे सहजानंद के साथ मारपीट करने लगे जिसमें मेरे बेटे की सिर में चोट आयी है. कहा जा रहा है की इस मामले पर आशा सिन्हा ने नजदीकि थाना में प्राथमिक रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है.
विधायक के बेटे ने की है मारपीट
वही दूसरे तरफ जिनपर आशा सिन्हा ने ओवर टेक और मारपीट का आरोप लगाया है उनका कहना है की उनके साथ पूर्व विधायिका के बेटे ने मारपीट की है. जब मेरी गाड़ी से उनकी गाड़ी टकड़ा गयी तों हम उतरकर उनसे बात करने पहुंचे तभी उनके बेटे ने मारपीट करना शुरू कर दिया.
राजद नेता पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा – यह असली गुंडाराज
पूर्व मंत्री राजद नेता तेज प्रताप यादव ने आशा सिन्हा पर कटाक्ष करते हुए कहा की –
ये है बिहार का असली जंगल राज। बीच सड़क अपने बॉडीगार्ड्स और गुंडे कार्यकर्ताओ के साथ आम नागरिकों के साथ मारपीट करती ये कोई और नही बल्कि बीजेपी की पूर्व विधायक आशा सिन्हा जी है।सत्ता की हनक ऐसी की राजधानी पटना में पुलिस के सामने ही छोटी सी बात पे ये इतनी आगबबूला हो गई कि खुद सड़क पर उतर जनता के साथ मारपीट करने लगी जिसमे दो लोगो का सर भी फट गया। अफसोस तो इस बात की है कि पुलिस भी आरोपियों पर कारवाई करने की जगह उल्टा विधायिका जी के कहने पर पीड़ितों के खिलाफ ही झूठा मामला दर्ज करवा दिया।
आवेदन मिलने पर करवाई की जाएगी – रणविजय कुमार थानाध्यक्ष रुपसपुर
गोला रोड डीपीएस मोड़ के पास पूर्व विधायक आशा सिन्हा और एक अन्य के गाड़ी में थोड़ी टक्कर हो गई थी। उन लोगों के बीच बहस और मारपीट हो गई। युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल किसी तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।