पटना में हाईटेक पोस्टर के जरिये लालू परिवार पर ह/मला, जदयू ने कहा …

कुछ ही महीनो में बिहार में विधानसभा होने वाले है ऐसे में पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जुबानी हमला कर रहा है. इसी दौरान पटना में एक पोस्टर ने बिहार के सियासत में एक नया चर्चा का विषय बना दिया है लोग पोस्टर को हाई टेक पोस्टर बता रहे है.

क्या है हाई टेक पोस्टर में ? 

बता दें की पटना के चौक – चौराहे पर एक पोस्टर लगा है पोस्टर में ‘ क़्यू आर कोड ‘ लगा हुआ है. बिहार के राजनीति में ये पहला पोस्टर होगा जिसमें ‘क़्यू आर कोड ‘ लगा हुआ है पोस्टर में सबसे ऊपर ‘ भूलेगा नहीं बिहार ‘ लिखा हुआ ठीक उसके निचे ‘ जंगलराज अत्याचार भूलेगा नहीं बिहार है फिर उसके निचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, लालू के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव का फोटो लगा है और सबसे निचे ‘क़्यू आर कोड ‘ लगा है. इस पोस्टर का साफ मायने यह निकलता है की यह पोस्टर लालू परिवार ओर निशाना साधने के लिए लगाया गया है. 

जंगलराज का अत्याचार जानने के लिए स्कैन करें 

‘क़्यू आर कोड ‘ लगे इस पोस्टर मे लिखा हुआ की जंगलराज का अत्याचार जानने के लिए स्कैन करें सियासी गलियारें में यह चर्चा हो रही है की बिहार के सियासत में यह पहला हाई टेक पोस्टर वार है. ‘क़्यू आर कोड ‘ स्कैन करते ही एक वेबसाइट खुलता है जिसमें लालू   प्रसाद से जुड़े कई विषय कों रखा गया है.आडवाणी का रथ यात्रा रुकवाने से लेकर चारा घोटाले का भी जिक्र है. इस वेबसाइट में जंगलराज का काला चिठा एक डॉक्यूमेंट है जिसको आप डाउनलोड करके पढ़ सकते है.

जदयू ने किया इंकार 

हालांकि यह पोस्टर किसने लगाया है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा की यह पोस्टर किसने लगाया है यह उनको जानकारी नहीं है पर नई पीढ़ी के लोग कों इन सब चीजों की जानकारी होनी चाहिए. लालू यादव के कारण बिहार जो समाजिक और राजनीतिक संकट झेला है उसको नई पीढ़ी युवाओं कों स्कैन करके पढना चाहिए.