सावधान! बारिश का कहर रहेगा जारी, इन जिलों में होंगी भारी बारिश

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

पूरे देश के सहित बिहार में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. जहा कल तक सुखाड़ था वहां अब पानी-पानी है. आलम ये है की हर कोई बारिश से सहमा हुआ है. हर बड़ी से लेकर छोटी नदियां उफान पर है. बिहार के अधिकांश हिस्सों में अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है, लेकिन आने वाले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ तथा औरंगाबाद जिले बारिश की सबसे अधिक मार झेल सकते हैं। इन जिलों के निवासियों को अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। बाढ़ और जलजमाव जैसी स्थितियों से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने की आवश्यकता है।

वही बारिश का कहर देखने को तो मिल रहा है लेकिन अब तक हुई बारिश सामान्य से 25 प्रतिशत कम है, जिसने कृषि उत्पादन और जल संसाधनों पर दबाव बढ़ा दिया है।