पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. बैठक शुरू होते ही सीनेट सदस्य और बीजेपी के एमएलसी नवल किशोर यादव ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया और कुलसचिव एनके झा कों धमकाने लगे.
क्या है मामला ?
दरअसल पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक में गुरुवार को आयोजित हुई थी. जिसमें जमकर हंगामा हुआ. बैठक शुरू होते ही सीनेट सदस्य और बीजेपी के एमएलसी नवल किशोर यादव ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल मंच पर बोल रहे कुलसचिव एनके झा कों नवल किशोर यादव धमकी देने लगे और कहने लगे, “बैठो तुम… तुम बैठो.. ये पटना यूनिवर्सिटी नहीं है.” तुमको मार खाने का मन है बैठो.
कुछ दिन पहले ही कुलसचिव एनके झा ने लगाई है सुरक्षा की गुहार
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पहले से ही सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर एनके झा ने आरोप लगाया था कि यूनिवर्सिटी के कुलपति के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें धमकाया है. उन्होंने इस संबंध में बहादुरपुर थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है. उनका आरोप है कि 29 मार्च की रात कुलपति के सुरक्षागार्ड उन पर हमला करने की नीयत से उनके घर पहुंचे थे. कुलसचिव ने राजभवन में भी गुहार लगाई है.
अगर जरुरत पड़ी तो इस्तीफा भी दे दूंगा ( प्रोफेसर एन के झा, कुलसचिव पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय )
भारी हंगामे के बाद बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। हंगामे के कारण सीनेट की बैठक रूक गई। कुलसचिव प्रोफेसर एन के झा ने कहा है कि ऐसी हालत में कार्य करना मुश्किल है, अगर जरुरत पड़ी तो इस्तीफा भी दे दूंगा।