रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
राजनीतिक रणनीतिकार कहे जान वाले प्रशांत किशोर कि संरक्षित पार्टी जनसुराज ने पटना में प्रेस वार्ता कर विधानसभा उपचुनाव में तरारी विधानसभा से उम्मीदवार घोषित कि. इस दौरान पीके ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.
ये होंगे तरारी से जनसुराज के उम्मीदवार
भारतीय सेना लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त श्री कृष्ण सिंह उन्होंने 2011 से 2013 तक भारतीय सेना के उप सेना प्रमुख के रूप में कार्य किया.
प्रशांत किशोर ने भाजपा पर साधा निशाना
आगे प्रशांत किशोर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि का भविष्य बिहार में अंधकारमय नजर आ रहा है, और इसका कारण भाजपा के द्वारा चयनित उम्मीदवार और जन सुराज द्वारा चयनित उम्मीदवार के बीच का अंतर है। और यही अंतर भाजपा के अंधकार और जन सुराज के उजाले का कारण है।
तरारी विधानसभा का राजनीतिक समीकरण
भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा सीट सीपीआई माले के विधायक रहे सुदामा प्रसाद के इस्तीफे के बाद खाली हुई. यहाँ से जनसुराज ने भारतीय सेना लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त श्री कृष्ण सिंह कों उम्मीदवार घोषित किया है वही भाजपा में शामिल हुए बाहुबली सुनील पाण्डेय के पुत्र कों भाजपा से संभावित उम्मीदवार बनाया जा सकता है. महागठबंधन से माले नेता राजू यादव कों संभावित उम्मीदवार हो सकते है.
बिहार की इन चार विधानसभा सीटों पर होना है उपचुनाव
बिहार की जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, भोजपुर की तरारी सीट के अलावा कैमूर जिले की रामगढ़ सीट, गया की बेलागंज और इमामगंज सीटें शामिल हैं. इन चारों सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और इनके नतीजे महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के नतीजों के साथ ही घोषित किए जाएंगे.