जदयू विधायक ने अपने ही दल के सासंद कों कहा ” काला नाग “

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

बिहार के राजनीति में आये दिन अपने बयान और करनामें से चर्चित रहने वाले गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर विवादित बयान देकर चर्चा में है. इस बार उन्होंने चुटकीलें अंदाज में वर्तमान और पूर्व सांसद कों पर विवादित बयान दिया है.

सांसद कों बताया काला नाग 

दरअसल गोपाल मंडल बिहपुर सभा के एनडीए कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान वे वर्तमान एवं पूर्व सांसद को इशारों ही इशारों में गोरा नाग एवं काला नाग तक कि उपाधि दे डाली.वही सभी कार्यकर्ताओं द्वारा तालिया की गडगडाहट से बिहपुर कार्यालय गूंज उठा. इस दौरान उनके साथ बिहपुर के भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र भी मौजूद थे.

कुछ दिन पहले ही जदयू नेता कों धमकी देने का लगा है आरोप 

भागलपुर के नवगछिया स्थित एक होटल संचालक सह जदयू नेता नरेश मंडल ने बताया कि शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में इसी लाइन होटल में एक बैठक हुई थी। इस दौरान विधायक गोपाल मंडल ने एक-दो बार उन्हें फोन किया, लेकिन वे रिसीव नहीं कर सके। ज़ब रात में गोपाल मंडल कों  फोन किया तो गोपाल मंडल उन्हें धमकी देने लगे। विधायक ने कहा कि मेरे दुश्मन को बैठाते हो, आते हैं वहीं मार देंगे। उन्होंने जाति सूचक गाली देते हुए शिकायतकर्ता के होटल को उजाड़ने की धमकी दी। इसके बाद नरेश मंडल ने जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ परबत्ता थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है

पहले भी अपने बयानों से चर्चा में रहे है मंडल 

बता दें क़ी कभी वे रेलगाड़ी में अर्धनग्न दिखते हैं तो कभी अपने ही कार्यकर्ताओं से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आता है. हालांकि, उनका विवादों से पुराना नाता रहा है.