पटना विश्वविद्यालय में पत्रकार की सरेआम पिटाई , पुलिस बेबस …

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में कल गोली चली थी और आज यानी बुधवार कों पटना विश्वविद्यालय के मगध महिला कॉलेज कैंपस में छात्रों के गुट द्वारा पत्रकार की सरेआम पिटाई कर दी गयी. पत्रकार खबर संकलन के लिए मगध महिला कॉलेज गये हुए थे.

क्या है मामला ?

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव अब हिंसक रूप लें लिया है. लगातार मारपीट और गोली चलने की खबरें आ रही है. इसी बिच बुधवार कों पटना विश्वविद्यालय के मगध महिला कॉलेज में समाचार संकलन करने गये पत्रकार कों छात्रों के गुट ने सरेआम पिटाई कर दी. जानकारी बता दें 25 मार्च मंगलवार कों पटना विमेंस कॉलेज के गेट पर 5 राउंड गोली चली थी इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पत्रकारों में आक्रोश, उठाया पुलिस की कार्यशैली पर सवाल 

मगध महिला कॉलेज में पत्रकार से मारपीट होने की सुचना मिलने पर पत्रकारों में काफी आक्रोश है . सवाल उठता है घटना के एक दिन पहले पटना विश्वविद्यालय चुनाव में गोली चली थी. उसके बौजूद पटना पुलिस की गतिविधि तेज नहीं हुई है विश्वविद्यालय कैंपस कों अपराधियों के हवाले कर दिया गया है.