रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
बिहार के नवादा जिले में दबंगो के कहर ने ये कहने पर मजबूर कर दिया है की सूबे में जंगलराज का फिर से आगाज हो गया है. घटना नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा के पास स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती की है. जमीन विवाद में दबंगो ने गरीबों पर कहर बरपाया है. दबंगो ने एक नहीं लगभग 100 झोपडियों को आग के हवाले कर दिया है. पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. आग बुझाने के बाद भारी पुलिस बल गांव मे तैनात है.
बताया जा रहा है कि गांव में एक बड़े भूखंड पर फिलहाल दलित परिवारों का कब्जा है. इस जमीन पर कब्जा को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है. मामले की सुनवाई वरीय अधिकारियों के पास चल रही है. इसके बावजूद इस घटना का अंजाम दिया गया है.
पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बुधवार की शाम अचानक दबंगों ने हमला कर दिया. मारपीट के साथ उनके घरों में आग लगा दी. आरोप है कि फायरिंग भी की गई है. हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
अंचल अधिकारी विकेश कुमार ने बताया कि अगलगी की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को भेजा गया है, जिस भूखंड पर विवाद हुआ है उसके बारे में पड़ताल की जा रही है.