कभी अंबानी को कोसते थे लालू, आज अनंत अंबानी की बारात में शामिल हुआ पूरा परिवार

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी कि शादी कि चर्चा पुरे देश-विदेश में हो रही है क्यूंकि इस शादी में शरीक होने दुनिया के कोने – कोने से लोग पहुँच रहे है. पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव सपरिवार साथ बिहार से अंबानी के घर शादी में शरीक होने जा रहे है इस पर सियासी लोग काफ़ी मजे लें रहे है. उप मुख्यमंत्री बोले कथनी और करनी में समरूपता रखनी चाहिए। सदन से सड़क तक अंबानी को कोसने वाले आज किस मुंह से सामना करेंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने चुनाव में उद्योगपति के खिलाफ माहौल बनाया था।

हर दिन अडानी और अंबानी को लेकर तंज कसने वाले पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव सपरिवार साथ बिहार से अंबानी के घर शादी में शरीक हुए. इस पर सियासी लोग काफ़ी मजे लें रहे है. लालू यादव के साथ उनकी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी दोनों बेटे तेजस्वी प्रसाद , तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव कि पत्नी राजश्री यादव और बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती है.बता दें कि लालू यादव अपने पुरे परिवार के साथ मुकेश अंबानी के बेटे कि शादी में शामिल होने के लिए अंबानी द्वारा भेजे गए विशेष चार्टेड प्लेन से रवाना हुए है.

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कसा तंज

इस पर तंज कसते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ” जो लोग अडानी और अंबानी को लेकर सवाल उठाते थे आज वही लोग लोग पुरे परिवार के साथ सज धजकर उनके ही विमान पर सवार होकर बारात जा रहा है, आगे उन्होंने कहा कि हमें किसी कि शादी में किसी को जाने को लेकर आपत्ति नहीं है पर जो लोग अडानी – अंबानी पर सवाल उठाकर देश और राज्य कि जनता को भर्मित करते है वही पूरा परिवार सज धजकर बारात निकला है लालू परिवार को बताना चाहिए कि उनकी कथनी और करनी में समरूपता क्यों है ?