उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ मेला आज से शुरू हो गया है. प्रयागराज में संगम की पावन धरती पर आयोजित होने वाला विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक समागम, महाकुंभ, सोमवार, 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर स्नान पर्व से शुरू हो गया है.
पहले सोमवार को संगम पर करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई
पौष पूर्णिमा का आज अमृत स्नान है. सुबह से ही श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के संगम में डुबकी लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आज करीब 1 करोड़ श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाएंगे. वहीं, अधिकारियों ने जानकारी दी है कि पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा को संगम पर अभी तक करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.
45 दिनों तक चलेगा महाकुंभ मेला
महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा. इस अवधि में मुख्य स्नान पर्व की महत्वपूर्ण तिथि ये है.
14 जनवरी 2025: मकर संक्रांति.
29 जनवरी 2025: मौनी अमावस्या.
3 फरवरी 2025: बसंत पंचमी.
26 फरवरी 2025: महाशिवरात्रि.
144 साल बाद बन रहा है दुर्लभ संयोग
इस बार प्रयागराज में जो कुंभ मेला लग रहा है, उसे महाकुंभ के नाम से पहचाना जा रहा है क्योंकि 144 साल बाद दुर्लभ संयोग में इसकी शुरुआत हो रही है। इस दिन सूर्य, चंद्रमा और बृहस्पति मिलकर शुभ स्थिति निर्मित कर रहे हैं। बताया जाता है कि समुद्र मंथन के समय भी इसी तरह से ग्रहों की स्थिति निर्मित हुई थी। इसी के साथ आज रवि योग का निर्माण हो रहा है और भद्रावास योग भी बना हुआ है।