रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
पेरिस ओलंपिक में भारत की मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला सिंगल में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
मनु ने रविवार को यहां महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत के पदक का खाता खोला और ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं.
भगवद्गीता ने मुझे पदक तक पहुंचाया
मेडल जीतने के बाद, जब मनु भाकर से पूछा गया कि आप इतना फोकस्ड कैसे रह पाती हो? “मैं रोज गीता पढ़ती थी, जब मैं फाइनल मैच के दौरान निशाना लगा रही थी तब मेरे दिमाग में गीता चल रहा था।
“गीता में कहा गया है, “परिणाम नहीं अपने कर्म पर फ़ोकस करें, तो मैंने वही सोचकर निशाना लगाया।”
प्रधानमंत्री मोदी ने दि फोन पर बधाई
जीत के बाद मनु को प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर बधाई दी दोनों के बिच बात – चित का अंश ..
PM मोदी :
हमलोगों ने हर सुविधा आप खिलाड़ियों को देने की कोशिश की।
मनु भाकर :
सर आपके द्वारा दिए गए सुविधाओं के रिजल्ट ही ये मेडल है, अभी हमारे पास सारी सुविधा है, किसी चीज की कमी नहीं है।
PM मोदी :
मां-पापा से बात किया या नहीं, घर पर सब खुश होंगे।
मनु भाकर :
अभी नहीं सर, रूम पर जाकर बात करूंगी।