नेहा सिंह राठौर पर लखनऊ के हज़रतगंज पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है, जिसमें उनके सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर आरोप है कि उन्होंने पहलगाम हमले पर सवाल उठाए और देश की अखंडता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. FIR में उनके पाकिस्तान में वायरल होते ट्वीट्स का भी जिक्र है. उनके खिलाफ कई धाराओं और IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
लखनऊ में दर्ज हुआ है मुकदमा
यूपी में का बा… बिहार में का बा… जैसे गीतों से चर्चित हुई नेहा सिंह राठौड़ पर पहलगाम आतंकी हमले में विवादित टिप्पणी को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ यूपी की राजधानी लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
किसने कराया एफआईआर दर्ज ?
मिली जानकारी के अनुसार नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले एक कवि है. कवि अभय प्रताप सिंह की तहरीर पर 11 धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमा दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर तरह – तर्ज तर्क दे रहे है एक यूजर ने कहा की अब नेहा सिंह राठौर ‘ जेल में का बा गाएंगी ‘
कुल 11 धाराओं में दर्ज हुआ है मुकदमा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं, जैसे कि 196(1)(a), 196(1)(b), 197(1)(a), 197(1)(b), 197(1)(c), 197(1)(d), 353(1)(c), 353(2), 302, 152 और IT एक्ट 69A के तहत FIR दर्ज की गई है.