पटना के गांधी मैदान में जन सुराज पार्टी कि पहली रैली कर रही है जिसमें जन सुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर ने अगले दस दिन के अंदर बिहार बदलाव यात्रा पर निकलने का ऐलान किया है। मंच से पीके ने बिहार के सीएम पर जुबानी हमला किया है. हालांकि रैली में लोगों कि संख्या कम होने पर नराज दिखे.
छह महीने बाद राज्य में जनता की सरकार बनेगी – पीके
आगे पीके ने रैली में कहा कि वो घंटों प्रशासन के हाथ-पैर जोड़ते रहे लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने रैली में आए लोगों से नीतीश सरकार और अफसरशाही को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया और दावा किया कि छह महीने बाद राज्य में जनता की सरकार बनेगी।
मदद नहीं की होती तो आज नीतीश संन्यास लेकर कहीं बैठे होते – प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि चुनावी रणनीतिकार के तौर पर 2015 के चुनाव में नीतीश कुमार के साथ किए काम का जिक्र करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर उन्होंने मदद नहीं की होती तो आज नीतीश संन्यास लेकर कहीं बैठे होते। पीके ने नीतीश की 2015 की जीत का श्रेय लेने की कोशिश करते हुए कहा कि जो शादी कराता है, वही श्राद्ध भी कराता है। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी नीतीश कुमार का राजनीतिक श्राद्ध करेगी।
भीड़ की संख्या पर नराज दिखे प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने मंच से दावा किया कि रैली में पांच लाख लोगों के आने की उम्मीद थी, लेकिन करीब दो लाख लोगों को पटना के बाहरी इलाकों में रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद लाखों की संख्या में जो लोग गांधी मैदान तक पहुंचे हैं, वो इस आंदोलन की ताकत हैं.