रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
जन सुराज के संरक्षक प्रशांत किशोर कल यानि 2 अक्टूबर को राजनैतिक दल का गठन करने वाले हैं.कहा जा रहा है की कल बड़ी संख्या मे विभिन्न दलों से वैसे नेता शामिल होंगे जिनको पार्टी ने तवज्जो नहीं दिया है इसी बीच बिहार के राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है जिसमे बिहार बीजेपी के नेता अरविन्द ठाकुर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें की अरविन्द ठाकुर बिहार मे राजनीति मे आने से पहले आईजी के पद पर थे, अब वे जनसुराज मे शामिल होंगे .
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र
पूर्व आईपीएस अधिकारी व भाजपा में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के सह-संयोजक अरविंद ठाकुर ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को लिखे पत्र में पूर्व आईजी अरविंद ठाकुर ने लिखा है कि वह आज भाजपा की प्राथमिक सदस्यता एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के सह-संयोजक के पद का परित्याग कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने कारणों का उल्लेख नहीं किया है. पत्र में उन्होंने कहा है कि वे अब अपरिहार्य कारणों से पार्टी छोड़ रहे हैं.
2 अक्टूबर को दल मे परिवर्तित होगा जनसुराज
प्रशांत किशोर दो अक्टूबर को राजधानी के वेटनरी ग्राउंड में राजनीतिक दल का गठन करेंगे. दावा किया जा रहा है कि जनसुराज किसी व्यक्ति, परिवार जाति या वर्ग का न होकर, बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के लिए संकल्पित लोगों का दल होगा. बता दे की पहले भी कई बड़े चेहरे जनसुराज का थाम चुके है जिसमे पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र , कर्पूरी ठाकुर की पौत्री डॉ जागृति ठाकुर ,पूर्व मंत्री देवेन्द्र यादव जैसे कई बरे चेहरे शामिल हुए है ।