PUSU Election : 19059 छात्र 42 बूथ पर डालेंगे वोट, बिना इसके नहीं दे पाएंगे वोट, सुरक्षा के …

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए शनिवार को सभी बनाये गये 42 बूथों पर सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो जायेगी जाे दोपहर दो बजे तक होगी. सभी बूथों पर बैलेट बॉक्स पहुंचा दिया गया है.

बिना पहचान कार्ड के नहीं दे पाएंगे वोट 

चीफ इलेक्शन ऑफिसर प्रो रजनीश कुमार के अनुसार वोटिंग के लिए विद्यार्थियों को आइडेंटिटी कार्ड साथ लाना होगा. उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में है और विश्वविद्यालय की ओर से आइडेंटिटी कार्ड नहीं बनाया गया है, वे विभाग अध्यक्ष से संपर्क कर टेंप्रोरी फोटो युक्त आइडेंटिटी कार्ड और आधार कार्ड साथ में लायेंगे बिना आइडेंटिटी कार्ड के मताधिकार का उपयोग नहीं कर सकते है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, उपद्रव करने वाले जायेंगे जेल 

छात्रसंघ चुनाव में सभी 42 बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं पिछले दो दिन से हुई हिंसक घटनाओं कों लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी इसके लिए विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है. शुक्रवार कों प्रेसवार्ता में पुलिस मुख्यालय के लॉ एंड ऑर्डर एडीजी कुंदन कृष्णन ने छात्र संघ चुनाव मामले को लेकर कहा कि कल चुनाव है जो भी उपद्रवी हिंसक घटना करेंगे और पकड़े जाएंगे उनका जेल जाना तय है, वह अपने भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं.

वोट के लिए ब्लू या ब्लैक पेन से प्रत्याशी के नाम के आगे क्रॉस का चिह्न लगाना है 

हर पद के लिए अलग-अलग कलर के बैलेट पेपर होंगे. मतदाताओं को बैलेट पेपर पर ब्लू या ब्लैक पेन से प्रत्याशी के नाम के आगे क्रॉस का चिह्न लगाकर ही बैलेट पेपर को बैलेट बॉक्स में डालना होगा. मतदान के बाद बैलेट बॉक्स को प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि के सामने सील कर इसे आर्ट्स कॉलेज मतगणना स्थल भेजा जायेगा.

शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगी गिनती देर रात आएगा परिणाम

छात्र संघ चुनाव के लिए वोटों की गिनती उसी दिन शाम 4 बजे शुरू हो जाएगी कुल 10 राउंड गिनती होगी और देर रात परिणाम जारी कर दिया जाएगा.