पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव को लेकर शनिवार को वोटिंग हुई थी। जिसके बाद शाम से ही वोटों की गिनती शुरू हो गई। अलग-अलग राउंड में काउंटिंग के बाद फाइनल नतीजे घोषित किए गए। इस चुनाव में छात्र ABVP ने शुरू से बढ़त बनाए रखी। पटना यूनिवर्सिटी चुनाव 2025 में विद्यार्थी परिषद की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी ने 603 वोटों से जीत दर्ज की और पहली महिला अध्यक्ष बनीं। जानें चुनाव के नतीजे और अन्य उम्मीदवारों का प्रदर्शन।
मैथली ने रचा इतिहास बनी पहली छात्रा छात्रसंघ अध्यक्ष
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के फाइनल रिजल्ट्स घोषित कर दिए गए हैं। ABVP की मैथली मृणालिनी पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष बनी. मैथली कों कुल 2643 वोट मिले हैं इसी के साथ ही मैथली ने अपने नाम एक इतिहास रच दिया है मैथली पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के इतिहास पहली छात्रा अध्यक्ष बनी है.
पहली महिला अध्यक्ष बनने का गौरव
मैथिली मृणालिनी इस जीत के साथ पटना यूनिवर्सिटी की पहली महिला अध्यक्ष बन गई हैं, जिन्होंने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है। यह जीत न केवल मैथिली मृणालिनी के लिए बल्कि यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति में महिला सशक्तिकरण के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है।
चुनाव परिणाम
इस चुनाव में मैथिली मृणालिनी ने कुल 3524 वोट प्राप्त किए, जबकि NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के उम्मीदवार मनोरंजन राजा दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 2921 वोट मिले।
• उपाध्यक्ष पद पर धीरज कुमार ( निर्दलीय ) ने जीत दर्ज की है।
• संयुक्त सचिव पद पर रोहन सिंह ( NSUI ) ने जीत दर्ज की है।
• महासचिव पद पर सलोनी राज ( निर्दलीय ) ने जीत दर्ज की है
• कोषाध्यक्ष सीट पर सौम्या श्रीवास्तव ( NSUI ) ने जीत दर्ज की है …
8625 छात्र – छात्राओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव मे सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक वोटिंग हुई थी. शांतिपूर्ण माहौल में वोटिंग संपन्न हुई. टोटल पोलिंग 8625 रही. इस बार सबसे ज्यादा वोट पटना लॉ कॉलेज में पड़ा है. यहां 63.40 प्रतिशत मतदान हुआ है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के 5 प्रमुख पदों के लिए उम्मीदवार मैदान में थे .